असम के दिग्गज गायक और Cultural आइकन ज़ुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर 21 सितंबर को दिल्ली से गुवाहाटी लाया गया। गुवाहाटी एयरपोर्ट पर हजारों फैंस उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ पड़े। सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुए हादसे में 19 सितंबर को उनका निधन हो गया था। उनकी मौत ने पूरे असम और भारत की संगीत दुनिया को गहरे सदमे में डाल दिया है। <br /> <br />#Filmibeat #ZubeenGarg #ZubeenGargSongs #ZubeenGargLastRites<br /><br />~ED.118~HT.408~